- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- इन बिंदुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए अहम निर्देश
इन बिंदुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए अहम निर्देश
बलिया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों एवं पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों के साथ कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान एसपी ने संबंधित थानों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों की समस्याएं भी सुनीं।
इसके अलावा अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय-विक्रय में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, थानों के मालों का समय से निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों और अभियानों के अनुपालन को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
क्राइम मीटिंग में एसपी ने प्रभारी 112 को निर्देशित किया कि जनपद की सभी पीआरवी को मिलने वाले इवेंट्स पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक से पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, जनपद के सभी सर्किल क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
