इन बिंदुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए अहम निर्देश

बलिया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों एवं पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों के साथ कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान एसपी ने संबंधित थानों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों की समस्याएं भी सुनीं।

एसपी ने थानों पर लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए विवेचकों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जनशिकायतों की त्वरित सुनवाई, तत्काल जांच और विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस व अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण, रात्रिकालीन चौराहों/तिराहों पर सघन चेकिंग कर अपराधियों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - बाराबंकी में रफ्तार का कहर : सड़क हादसों में इंजीनियर की मौत, चार लोग घायल

इसके अलावा अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय-विक्रय में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, थानों के मालों का समय से निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों और अभियानों के अनुपालन को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

क्राइम मीटिंग में एसपी ने प्रभारी 112 को निर्देशित किया कि जनपद की सभी पीआरवी को मिलने वाले इवेंट्स पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक से पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, जनपद के सभी सर्किल क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

रक्षामंत्री 31 दिसंबर को करेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण, 108 वैदिक आचार्य आज से करेंगे अनुष्ठान रक्षामंत्री 31 दिसंबर को करेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण, 108 वैदिक आचार्य आज से करेंगे अनुष्ठान
अयोध्या। राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के द्वितीय वर्ष के अवसर पर भव्य वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के...
बलिया: दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 2020 में हुई थी शादी
बाराबंकी में सगे भाई की हत्या: प्रॉपर्टी विवाद में लाठी-डंडों से पीटा, 7 नामजद पर हत्या का मुकदमा
पीलीभीत: जमीन विवाद में सगे भाई की हत्या, घर की पशुशाला में दफनाया शव; 14 दिन बाद खुला राज
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.