- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- रक्षामंत्री 31 दिसंबर को करेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण, 108 वैदिक आचार्य आज से करें...
रक्षामंत्री 31 दिसंबर को करेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण, 108 वैदिक आचार्य आज से करेंगे अनुष्ठान
अयोध्या। राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के द्वितीय वर्ष के अवसर पर भव्य वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के तहत परकोटा के उत्तरी भुज पर स्थित मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर के शिखर पर 31 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्वजारोहण करेंगे। शनिवार से अनुष्ठानों का शुभारंभ हो चुका है, जो 2 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान भगवान का अभिषेक-पूजन, पालकी यात्रा सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे।
विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम
28 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 29 दिसंबर से अंगद टीला पर रामचरितमानस का संगीतमय पाठ और रामकथा का आयोजन होगा। 29 और 30 दिसंबर की शाम रामलीला का मंचन किया जाएगा।
31 दिसंबर को रक्षा मंत्री सुबह लगभग 11 बजे मंदिर परिसर पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे अंगद टीला पर संबोधन देंगे। सायंकाल काव्य सम्मेलन होगा। 1 जनवरी को अनूप जलोटा, तृप्ति शाक्य और अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। 2 जनवरी को सुरेश वाडेकर सहित कई कलाकार रामभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
ठंड में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
भीषण ठंड के बावजूद रामनगरी में श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई है। तापमान गिरने के बावजूद राम मंदिर अयोध्या और रामपथ पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना हुआ है।
