- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के अतुल सिंह का इंडियन कोस्ट गार्ड में सहायक कमांडेंट पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
बलिया के अतुल सिंह का इंडियन कोस्ट गार्ड में सहायक कमांडेंट पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
बलिया। नगर के बेदुआ मोहल्ले के होनहार युवा अतुल सिंह के इंडियन कोस्ट गार्ड में सहायक कमांडेंट (नौसेना) पद पर चयन की खबर से मोहल्ले और जिले में खुशी का माहौल है। उनके चयन की सूचना मिलते ही पड़ोसियों, परिचितों और शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिजनों को बधाइयां दीं।
बचपन से ही सैन्य अधिकारी बनने का सपना देखने वाले अतुल एनसीसी ‘सी सर्टिफिकेट’ धारक हैं और विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। पढ़ाई और खेल के साथ-साथ उन्हें संगीत सुनने और ऑनलाइन समाचार पत्र पढ़ने में रुचि रही है। अतुल अपनी सफलता का श्रेय सोशल मीडिया से दूरी बनाकर की गई कड़ी मेहनत, अनुशासित तैयारी और माता-पिता व शुभचिंतकों के आशीर्वाद को देते हैं।
अतुल को बचपन से जानने वाले उनके पड़ोसी साहित्यकार शशि प्रेमदेव ने बताया कि अतुल के दादा, ताऊ और नाना भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर मिली इस उपलब्धि को जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया जा रहा है।
अतुल की इस स्वर्णिम सफलता पर अधिवक्ता अमर देव सिंह, एसपी सिंह, भोलानाथ राय, पूर्व सभासद हरिशंकर राय, गिरिजा शंकर राय, भगवती राय, काली मर्दन सिंह, विजयंत ठाकुर सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
