भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में सिर्फ 112 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 13.2 ओवर में महज 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़े - Vijay Hazare Trophy 2025-26: रोहित–विराट की धमाकेदार एंट्री, लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर शेड्यूल तक सबकुछ यहां

शैफाली वर्मा का धुआंधार अंदाज

टीम इंडिया की ओर से ओपनर शैफाली वर्मा का शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। ओपनिंग में शैफाली और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े, लेकिन स्मृति सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शैफाली का साथ दिया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हुई। जेमिमा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शैफाली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 48 रन जोड़ते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। शैफाली ने सिर्फ 42 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत कौर 21 रन बनाकर नाबाद रहीं।

मिताली राज को छोड़ा पीछे

इस मुकाबले में शैफाली वर्मा ने एक और उपलब्धि अपने नाम की। वह अब टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में दिग्गज और पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। शैफाली अब तक 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2378 रन बना चुकी हैं।

भारतीय टीम के इस दमदार प्रदर्शन के साथ सीरीज पर उसकी पकड़ और मजबूत हो गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

रक्षामंत्री 31 दिसंबर को करेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण, 108 वैदिक आचार्य आज से करेंगे अनुष्ठान रक्षामंत्री 31 दिसंबर को करेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण, 108 वैदिक आचार्य आज से करेंगे अनुष्ठान
अयोध्या। राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के द्वितीय वर्ष के अवसर पर भव्य वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम के...
बलिया: दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 2020 में हुई थी शादी
बाराबंकी में सगे भाई की हत्या: प्रॉपर्टी विवाद में लाठी-डंडों से पीटा, 7 नामजद पर हत्या का मुकदमा
पीलीभीत: जमीन विवाद में सगे भाई की हत्या, घर की पशुशाला में दफनाया शव; 14 दिन बाद खुला राज
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.