- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- एनएससीटी ने 50-50 रुपये से जुटाई छह लाख से अधिक की मदद, सह-संस्थापक ने बताया संस्था का लक्ष्य
एनएससीटी ने 50-50 रुपये से जुटाई छह लाख से अधिक की मदद, सह-संस्थापक ने बताया संस्था का लक्ष्य
प्रदेश में पहली बार दिवंगत सदस्य के परिवार के लिए टीम ने किया ऐसा प्रयास
बलिया। “हम सबका, हम सबके लिए, हम सबके द्वारा” के संकल्प के साथ गठित नेशनल सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) ने अपने पहले ही प्रयास में मानवता की मिसाल कायम की है। संस्था ने गाजीपुर जनपद के एक दिवंगत सदस्य के परिवार को 50-50 रुपये के छोटे-छोटे योगदान से छह लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। इस नेक पहल में बलिया जिले के करीब 800 सदस्यों ने लगभग 40 हजार रुपये का योगदान दिया।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेशभर से करीब 27 हजार लोग संस्था से जुड़ चुके हैं। गाजीपुर के अमेदा (सैदपुर) गांव निवासी आशुतोष गिरि, जो 4 मार्च को एनएससीटी के सदस्य बने थे, का 6 अक्टूबर को निधन हो गया। संस्था के नियमों के अनुसार 1 से 20 दिसंबर के बीच सदस्यों से 50-50 रुपये का सहयोग जुटाकर उनकी पत्नी श्रीमती हेमा गिरि के बैंक खाते में छह लाख रुपये से अधिक की राशि पहुंचाई गई। संस्था का लक्ष्य है कि भविष्य में प्रत्येक दिवंगत सदस्य की नामिनी को कम से कम 10 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाए।
बलिया से जुड़े 1300 सदस्य
एनएससीटी के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बलिया जिले से अब तक 1300 लोग संस्था से जुड़ चुके हैं। दिवंगत आशुतोष गिरि के परिवार की सहायता में 800 सदस्यों ने योगदान दिया, जिससे बलिया जिला प्रदेश में सहयोग के मामले में दूसरे स्थान पर रहा। इस पहल में एनएससीटी के साथ-साथ टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
