- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक
बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक
बलिया। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ का आयोजन 26 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। यह महोत्सव श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हाल में प्रतिदिन शाम 4 से 8 बजे तक आयोजित होगा।
संकल्प के सचिव एवं वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने बताया कि पिछले दो महीनों से संकल्प के रंगकर्मी आयोजन को अंतिम स्वरूप देने में दिन-रात जुटे हैं। यह उत्सव बलिया के सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में पहचान बनाएगा।
कार्यक्रम का विवरण
पहला दिन: पटना की दस्तक संस्था द्वारा धर्मवीर भारती की प्रसिद्ध कृति अंधा युग का मंचन। साथ ही एक्सप्रेशन कल्चरल सोसायटी (बलिया) और डीएसडी थिएटर ग्रुप (गाजीपुर) द्वारा रंग संगीत की प्रस्तुति। इसके अलावा समाज के निर्माण में रंगमंच की भूमिका विषय पर परिचर्चा—जिसमें रंग नाद पत्रिका के संपादक आलोक परणकर, रंग निर्देशक पुंज प्रकाश, अभिषेक पंडित और श्रीनारायण पांडेय भाग लेंगे।
दूसरा दिन: दिल्ली के यूनिकॉर्न एक्टर्स स्टूडियो द्वारा रूप अरूप तथा जम्मू से आए लकी गुप्ता की एकल नाट्य प्रस्तुति मां मुझे टैगोर बना दे। साथ ही प्रसिद्ध लोकगायक दुर्गेश उपाध्याय का लोकगायन।
तीसरा दिन: संकल्प संस्था की प्रस्तुति चरण दास चोर का मंचन और मशहूर ग़ज़ल गायक मंजय सिंह का ग़ज़ल गायन। इसी दिन संकल्प सम्मान से चार विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा—रंगमंच के लिए डॉ. योगेंद्र चौबे, कला के लिए डॉ. इफ्तेखार खान, उपन्यास लेखन के लिए अतुल कुमार राय और कथा साहित्य के लिए उपासना।
आशीष त्रिवेदी ने जनपद के साहित्य और कला प्रेमियों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें और इस सांस्कृतिक पर्व को सफल बनाएं।
