Murder In Ballia : बलिया में चखना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चट्टी से करीब एक किलोमीटर दूर नगरा रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास गुरुवार देर रात बदमाशों ने चखना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव निवासी संतोष सिंह उर्फ बागी (48), पुत्र राम अवध सिंह के रूप में हुई है। संतोष शराब की दुकान के बगल में चखना की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि रात करीब पौने दस बजे वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। सिर और पेट में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

यह भी पढ़े - गिरफ्तारी वारंट लेकर मऊ पहुंची बलिया पुलिस पर हमला, दो दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम द्वारा गहन परीक्षण किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.