- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी में सगे भाई की हत्या: प्रॉपर्टी विवाद में लाठी-डंडों से पीटा, 7 नामजद पर हत्या का मुकदमा
बाराबंकी में सगे भाई की हत्या: प्रॉपर्टी विवाद में लाठी-डंडों से पीटा, 7 नामजद पर हत्या का मुकदमा
बाराबंकी। पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे में समुचित हिस्सा न मिलने की शिकायत एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। तहसील दिवस और कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने से नाराज दो सगे बड़े भाइयों ने अपने बेटों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों के बयान दर्ज किए। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र आदर्श मिश्रा की तहरीर पर सातों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
बताया गया कि उमाशंकर मिश्रा तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके पिता ब्रह्म दत्त मिश्रा का एक वर्ष पूर्व बीमारी से निधन हो गया था। उन्होंने जमीन की वसीयत तीनों बेटों के नाम कर दी थी, लेकिन मकान का बंटवारा नहीं हुआ था। मकान पर बड़े भाइयों का कब्जा था, जबकि उमाशंकर अपने हिस्से की मांग कर रहे थे। इसी विवाद को लेकर उन्होंने 24 दिसंबर को तहसील दिवस और नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। अगले ही दिन यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
