- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: तिरंगे में लिपटा लौटा लाल, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, पूरे सैनिक सम्मान के साथ ह...
Ballia News: तिरंगे में लिपटा लौटा लाल, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, पूरे सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बलिया। जिले के बेल्थरा तहसील क्षेत्र के सोनाडीह गांव में बुधवार को उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब सेना के जवान अनूप यादव का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
सोमवार को उभांव पुलिस के माध्यम से परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी गई। बुधवार को जब उनका शव गांव पहुंचा तो माहौल शोकमय हो गया। पत्नी स्नेहलता और बेटे आरव के विलाप ने उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं। परिजनों के अनुसार, स्नेहलता गर्भवती हैं और कुछ ही दिनों में परिवार में नए जीवन का आगमन होना था।
गांव में पहुंचे अधिकारियों व सेना के जवानों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। शव यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। “जब तक सूरज चांद रहेगा, अनूप तेरा नाम रहेगा” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
सेना के जवानों द्वारा सलामी दिए जाने के बाद चैनपुर गुलौरा स्थित सरयू नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान एसडीएम शरद चौधरी, सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर उभांव संजय शुक्ला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। परिजनों ने एसडीएम से सरकारी सहयोग की मांग की।
इस मौके पर सेना के सूबेदार धनंजय भट्ट, सूबेदार विजय थापा, नायब सूबेदार जगजीवन सिंह, एम.आर. खान सहित पूर्व मंत्री छट्ठू राम, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, रुद्रप्रताप यादव, सोनू यादव, जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव, हरेराम यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, मृत्युंजय शुक्ला समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।