Ballia News: कोरंटाडीह चौकी के पास पान की गुमटी का ताला टूटा, 20 हजार रुपये का सामान चोरी

Ballia News: नरहीं थाना क्षेत्र के कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पास स्थित एक पान की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शुक्रवार सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो गुमटी का ताला टूटा देखकर वह हैरान रह गए। गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव निवासी विष्णुदेव चौरसिया लंबे समय से कोरंटाडीह चौकी के अंतर्गत मंगला भवानी मंदिर के पास पान और अन्य सामान की दुकान चला रहे हैं। गुरुवार रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद जब वह सुबह लौटे तो ताला टूटा मिला और दुकान से कई सामान गायब थे।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, गंभीर मामलों में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

दुकानदार ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। दुकानदार के अनुसार, चोरी गए सामान की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.