- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सतीश सैनी घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ballia News : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सतीश सैनी घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया : नगरा पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सतीश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में सतीश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़े गए बदमाश की पहचान सतीश सैनी पुत्र स्व. मुन्ना सैनी निवासी गुठौली, थाना बांसडीह रोड के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। सतीश ने 20 मई और 4 जून 2025 की रात पकड़ीडीह स्थित देशी शराब की दुकान से साथियों के साथ शराब की पेटियां, नकदी व स्कैनर चुराया था। इसके अलावा 9 मई को थाना गड़वार क्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी और 24 मई को उभांव थाना क्षेत्र के जमुआंव नहर पुलिया के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने सतीश के पास से एक .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद की है। फिलहाल उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।