फर्जी आर्मी अफसर बनकर 25 लड़कियों को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, वर्दी से लेकर नकली पिस्टल तक बरामद

Varanasi News : चितईपुर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को सेना का अफसर बताकर अब तक करीब 25 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर लाखों रुपये ठग लिए। आरोपी की पहचान दलाई उप्पल (35 वर्ष) पुत्र स्व. दलाई पोथा राजू, निवासी मातांगी कॉलोनी, रामागुंडम, थाना एनटीपीसी (पोड्डीपल्ली), तेलंगाना के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने वारणसी के मोहल्ला कंदवा स्थित एक पीड़िता के घर से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उसके पास से फर्जी आर्मी आईडी कार्ड, आर्मी की वर्दी, नकली मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड, एक प्रिंटर मशीन और नकली पिस्टल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और अब उसकी गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच तेज़ कर दी गई है।

यह भी पढ़े - Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप

ऐसे रचता था ठगी का जाल

एक पीड़िता ने थाना चितईपुर में तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने खुद को आर्मी अधिकारी "जोसफ" बताकर मैट्रीमोनियल साइट पर उससे संपर्क किया। बातचीत के बाद दोनों ने विवाह कर लिया। कुछ समय बाद पीड़िता को शक हुआ कि वह अन्य लड़कियों के संपर्क में भी है। जब उसने आरोपी के सामान की तलाशी ली तो उसके पास से कई फर्जी पहचान पत्र मिले।

जब पीड़िता ने इस बारे में पूछताछ की, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की पूछताछ में दलाई उप्पल ने स्वीकार किया कि वह अब तक करीब 25 लड़कियों को ठग चुका है, जिनमें से कुछ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हैं।

पांच साल पहले की थी शादी, ले चुका 6 लाख रुपये

दलाई ने स्वीकार किया कि उसने पीड़िता से पांच साल पहले शादी की थी और अब तक उससे करीब 6 लाख रुपये ले चुका है। उसकी पत्नी एक बैंक अधिकारी है। जब वह घर पर नहीं होती थी, तब वह अन्य लड़कियों से बात करता और उन्हें भी अपने जाल में फंसाता।

ऐसे बनाता था नकली पहचान

दलाई ने कबूला कि वह इंटरनेट से आर्मी अधिकारियों के पहचान पत्रों की तस्वीरें डाउनलोड कर खुद ही प्रिंटर से फर्जी आईडी कार्ड बनाता था। इसके अलावा उसने एनआईए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और टेरिटोरियल आर्मी के भी फर्जी दस्तावेज बना रखे थे। खुद को प्रभावशाली दिखाने के लिए वह आर्मी की वर्दी पहनता और नकली पिस्टल भी साथ रखता था।

चितईपुर पुलिस अब उससे पूछताछ कर अन्य लड़कियों की जानकारी जुटा रही है और उसके पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.