- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुई भृगुनगरी, गूंजते रहे 'बम-बम भोले' के जयकारे
सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुई भृगुनगरी, गूंजते रहे 'बम-बम भोले' के जयकारे

Ballia News : पवित्र श्रावण मास की पहली सोमवारी पर पूरी भृगुनगरी शिवभक्ति में डूबी रही। सोमवार सुबह होते ही जिले के तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही मंदिरों में 'बम-बम भोले' और 'हर-हर महादेव' के जयघोष गूंजने लगे। मंदिरों को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे हर जगह श्रद्धा और आस्था का माहौल बना रहा।
बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही, जहां श्रद्धालु लंबी कतार में खड़े होकर जल चढ़ाते नजर आए। नगर स्थित बालेश्वर मंदिर, मिड्ढी का शिवमंदिर, कदम चौराहा स्थित बालखंडी नाथ मंदिर, देवकली का विमलेश्वर नाथ, लखनेश्वरडीह, बाबा मुक्तिनाथ मंदिर (अमांव), बुढवा महादेव मंदिर, कारो स्थित कामेश्वरनाथ मंदिर, छितौनी का छितेश्वर नाथ, असेगा का बाबा शोकहरण नाथ, इब्राहिमपट्टी स्थित भूतेश्वरनाथ, नगरी का नकटा महादेव, पटखौली शिवमंदिर और रामगढ़ स्थित बाबा भीमेश्वर नाथ मंदिर समेत पूरे जिले के शिवालयों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु दर्शन व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। मंदिर समितियों के सदस्य भी व्यवस्थाओं को संभालने में सक्रिय नजर आए, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।