Azamgarh News : प्रेम विवाह में बाधा बनी दीवार, प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे से लगाई फांसी, पेड़ से लटकते मिले शव

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकपाठा गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल का शव नीम के पेड़ से एक ही दुपट्टे से लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान घनश्याम यादव (25) निवासी पंदहा, थाना मेहनगर (आजमगढ़) और नंदनी यादव (16) निवासी कोटवा, थाना सरायख्वाजा (जौनपुर) के रूप में हुई है। नंदनी बीते 10 वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसका प्रेम संबंध गांव के ही युवक घनश्याम यादव से हो गया। दोनों एक-दूसरे से विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: मिर्जापुर हाईवे पर हाइड्रा की चपेट में आकर राहगीर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

सूत्रों के अनुसार, करीब एक साल पहले भी प्रेमी युगल घर से भाग चुके थे, मगर कुछ समय बाद वापस लौट आए थे। इस बार परिजनों के लगातार विरोध और सामाजिक दबाव से परेशान होकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों के शव पेड़ से लटके देखे, तो इलाके में सनसनी फैल गई।

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि युवती 23 जून 2025 से मुंबई से लापता थी और इस संबंध में स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.