- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण, टॉपर्स को मिला सम्मान
Ballia News: मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण, टॉपर्स को मिला सम्मान

Ballia News: मनःस्थली एजुकेशन सेंटर (Manasthali Education Centre), रेवती का वार्षिक रिजल्ट शुक्रवार को खुशनुमा माहौल में वितरित किया गया। रिपोर्ट कार्ड मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे पर अद्भुत खुशी नजर आई।
प्रबंधक डॉ. अरूण प्रकाश तिवारी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, "आपकी इस शानदार उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि आप आगे भी सफलता के शिखर को छूते रहेंगे।" प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, "बच्चे देश का भविष्य होते हैं। हमें उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सही मार्ग पर चलें। उनकी हर छोटी-बड़ी उपलब्धि को सराहना और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।"
इस मौके पर अभिभावकों को Manasthali App को Google Play Store से इंस्टॉल करने की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में जया पांडेय, अनुराधा, पूजा ठाकुर, ज्योति पांडेय, श्रेया पांडेय, रीना गोस्वामी, कालीचरण, कुंवर प्रवीण सिंह, त्रिलोचन पारिजा, गीता सिंह, काजल, रिमझिम और शशि मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।