- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : सड़क हादसे में मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुए टीम मेंबर्स
Ballia News : सड़क हादसे में मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुए टीम मेंबर्स
बलिया। सड़क हादसे में मार्निंग टीम के अभिन्न सदस्य और बिहार के शिक्षक डॉ. भानू प्रताप सिंह के निधन से टीम के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं। शोकाकुल साथियों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। टीम मेंबर्स ने दिवंगत शिक्षक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान टीम मेंबर्स ने परिजनों को ढांढस बंधाया और इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस अवसर पर लक्ष्मी कांत यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र यादव, अखिलेश सिंह शक्ति, ब्यास मुनि यादव, प्रदीप यादव, शैलेंद्र यादव, संजय यादव, धर्मात्मा यादव, महेंद्र गौतम, कमलेश सिंह, नवीन सिंह, सुनील सिंह, ओमप्रकाश यादव, कंचन यादव, मनोज यादव और जितेंद्र यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
टीम मेंबर्स ने चिंता जताते हुए कहा कि हाल के दिनों में पिकअप वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका प्रमुख कारण चालकों का अप्रशिक्षित होना है। उन्होंने आरटीओ और जिला प्रशासन से इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
