- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: 500 रुपये के लिए बेटे ने पिता पर किया हमला, फिर खुद को मारा चाकू, अस्पताल ले जाते वक्त ह...
Gonda News: 500 रुपये के लिए बेटे ने पिता पर किया हमला, फिर खुद को मारा चाकू, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत, घर में पसरा मातम
1.jpg)
गोंडा। जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। महज 500 रुपये के लिए हुए विवाद में बेटे ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इसके बाद उसने खुद को भी चाकू मार लिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय बेटे की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि पिता का इलाज जारी है।
शोर सुनकर छोटा बेटा अरुण वहां पहुंचा और भाई अर्जुन को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान छीना-झपटी में चाकू अर्जुन के गले में जा धंसा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के लोग आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अर्जुन ने दम तोड़ दिया। घायल तिलकराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव के लोग भी इस दर्दनाक हादसे से सदमे में हैं। सीओ मनकापुर अंकित पालीवाल ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर बाप-बेटे में विवाद हुआ था। दोनों घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए थे, जहां अर्जुन की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।