- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 6 नई बसों को किया रवाना, बलिया को लेकर किए बड़े ऐलान
Ballia News : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 6 नई बसों को किया रवाना, बलिया को लेकर किए बड़े ऐलान

बलिया। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को जीराबस्ती स्थित कार्यशाला से 6 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें बलिया-बक्सर, मांझी घाट और मऊ समेत अन्य रूटों पर संचालित होंगी। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के बाद सरकारी बसों के मामले में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। जल्द ही यूपी परिवहन निगम 25 हजार बसों के बेड़े से लैस होगा।
मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारी हमेशा संकट के समय खड़े रहे हैं। कोरोना महामारी और कुंभ के दौरान इनका योगदान उल्लेखनीय रहा। हाल ही में रक्षाबंधन पर बसों में तीन दिन तक दी गई छूट के तहत 80 हजार से अधिक महिलाओं और उनके परिजनों ने मुफ्त यात्रा की।
बलिया में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक और डबल डेकर बसें
दयाशंकर सिंह ने बताया कि बलिया में जल्द इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी और इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी तैयार होगा। साथ ही निगम डबल डेकर बसें भी खरीद रहा है, जिनमें से कुछ बलिया को मिलेंगी। नई बसों में जीपीएस और पैनिक बटन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। हाल ही में पैनिक बटन दबाने पर बस के अंदर शराब पी रहे चार यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक, पूर्व विधायक भगवान पाठक, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, दुबहड़ अध्यक्ष रिंकू दुबे, हनुमानगंज अध्यक्ष विश्वजीत तिवारी, अनिल पांडेय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, हर्ष सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।