- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आर...
Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप

बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हमला भू-माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े किया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महंथ कौशलेन्द्र गिरी ने आरोप लगाया है कि रसड़ा क्षेत्र के भू-माफियाओं ने उन पर हमला किया और रसड़ा के उपजिलाधिकारी विवाद को सुलझाने की बजाय एक पक्ष को खुला समर्थन दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, चेयरमैन विनय जायसवाल अपने समर्थकों के साथ बुधवार को श्रीनाथ बाबा मठ परिसर पहुंचे। वहां भीड़ जमा होने की सूचना पर महंथ कौशलेन्द्र गिरी भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से भीड़ का कारण पूछा। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है – चेयरमैन और उनके समर्थकों ने महंथ जी पर हमला कर दिया।
किसी तरह उनके कुछ सहयोगियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। घटना के संबंध में रसड़ा कोतवाली में तहरीर दी गई है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि बाबा पर हमला करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी भू-माफिया कानून से बच नहीं पाएगा।