Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप

बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हमला भू-माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े किया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महंथ कौशलेन्द्र गिरी ने आरोप लगाया है कि रसड़ा क्षेत्र के भू-माफियाओं ने उन पर हमला किया और रसड़ा के उपजिलाधिकारी विवाद को सुलझाने की बजाय एक पक्ष को खुला समर्थन दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध रामलीला का आयोजन श्रीनाथ बाबा मठ परिसर में होता है। इस बार रामलीला समिति दो गुटों में बंट चुकी है। एक पक्ष की अगुवाई चेयरमैन विनय जायसवाल कर रहे हैं, जबकि दूसरा गुट महंथ कौशलेन्द्र गिरी महाराज के नेतृत्व में है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: दुकानदार से विवाद के बाद घर लौटा मजदूर, संदिग्ध हालात में मिली मौत

जानकारी के अनुसार, चेयरमैन विनय जायसवाल अपने समर्थकों के साथ बुधवार को श्रीनाथ बाबा मठ परिसर पहुंचे। वहां भीड़ जमा होने की सूचना पर महंथ कौशलेन्द्र गिरी भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से भीड़ का कारण पूछा। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है – चेयरमैन और उनके समर्थकों ने महंथ जी पर हमला कर दिया।

किसी तरह उनके कुछ सहयोगियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। घटना के संबंध में रसड़ा कोतवाली में तहरीर दी गई है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि बाबा पर हमला करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी भू-माफिया कानून से बच नहीं पाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.