- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में बवाल, ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट और फायरिंग, चार घायल
Ballia News: बलिया में बवाल, ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट और फायरिंग, चार घायल

बलिया (रेवती) : रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव में रविवार रात ताजिया जुलूस के दौरान उस समय तनाव भड़क गया जब बिजली के तार काटने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई, जिसमें एक पक्ष के चार युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।
ताजिया जुलूस रेवती कस्बे में पहुंचने के बाद मिलान कर दफन की रस्म अदा की गई। इसके बाद मुस्लिम पक्ष के चार-पांच युवक रात करीब 11 बजे गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में दूसरे पक्ष के युवकों से कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान गोली चल गई, जिसमें मुस्लिम पक्ष के मोहम्मद इंतजार (15), नौशाद अंसारी (25), अर्श मोहम्मद (16) और टीपू अंसारी (18) घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से नौशाद अंसारी और टीपू अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।