- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड

बलिया (रेवती) : खरिका गांव में ताजिया जुलूस के दौरान हुए गोलीकांड के मामले में बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए रेवती थाने के उप निरीक्षक जितेन्द्र पांडेय और आरक्षी आनंद कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी को पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों को समय से सूचना न देने के आरोप में लाइनहाजिर कर दिया गया है।
घटना रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव की है, जहां ताजिया जुलूस के दौरान साधु यादव के मकान के सामने बिजली का तार हटाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत करा दिया। लेकिन जब जुलूस कर्बला से लौट रहा था, उसी दौरान दो पक्षों में फिर कहासुनी हो गई और गोली चल गई।
इस गोलीकांड में मुस्लिम पक्ष के इंतजार (पुत्र मोहम्मद अनवर), नौशाद अंसारी (पुत्र सहाबुद्दीन अंसारी), अर्श (पुत्र बब्लू अंसारी) और टीपू अंसारी (पुत्र वसीर अंसारी) घायल हो गए।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस की ढिलाई और लापरवाही को लेकर इलाके में गहरा असंतोष है, जिसे देखते हुए एसपी ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस बल अब पूरे प्रकरण की गहराई से जांच में जुटा है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।