- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: मुठभेड़ में पकड़ा गया जानलेवा हमले का आरोपी, पुलिस की गोली से घायल
Ballia News: मुठभेड़ में पकड़ा गया जानलेवा हमले का आरोपी, पुलिस की गोली से घायल

बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात एक मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक देवी प्रसाद मिश्रा और निरीक्षक विपिन सिंह ने जब पूछताछ की तो मानवेन्द्र ने कबूल किया कि घटना के बाद वह अपने साथियों संग भाग निकला था और घटना में प्रयुक्त असलहे को नगहर-चांदपुर-डुमरिया मार्ग पर छिपा दिया था।
हथियार बरामदगी के लिए पुलिस टीम आरोपी को लेकर बताए गए स्थान पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण पुलिसकर्मी टॉर्च की रोशनी में तलाशी ले रहे थे। इसी बीच आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए छिपी हुई पिस्टल निकाल ली और प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए।
भागने की कोशिश में फिर की फायरिंग
आरोपी ने दोबारा फायरिंग का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो उसके पैर में जा लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।
एएसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि आरोपी पुलिस पर हमला कर मौके से फरार होना चाहता था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वह मुठभेड़ में दबोच लिया गया। मौके से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।