बलिया में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चल रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सिकंदरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी सिकंदरपुर बस स्टेशन के पास मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अजीत रावत पुत्र अनिल रावत (निवासी मोहल्ला बड़ढा, थाना सिकंदरपुर, बलिया तथा वर्तमान पता – ग्राम जगदीशपुर हरिजन बस्ती, थाना कोतवाली, बलिया) को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: 5894 वाहनों की आरसी होगी रद्द, चालान शुल्क न जमा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2) एमबीएनएस व 5एल/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा एवं कांस्टेबल बिजेन्द्र यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.