Ballia News : सब्जी लेकर लौट रहे राजेंद्र की सड़क हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में झंगही शाहपुर गांव निवासी 59 वर्षीय राजेंद्र गोंड की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र गोंड बड़सरी बाजार से साइकिल पर सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे झंगही पुल के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेंद्र साइकिल समेत नहर में गिर पड़े। बाइक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: हम नंगी तलवारों से डरने वाले नहीं, बलिया में गरजे अखिलेश यादव, बोले लालचंद गौतम से हुई गलती, उन्हें समझाया जाएगा

आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

राजेंद्र गोंड परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। उनके चार बच्चे हैं — तीन बेटियां रिम्पी, संगीता और वंदना तथा एक बेटा प्रिंस। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी और बेटा अविवाहित हैं। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.