Ballia News : राजीव सिंह बने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुरली छपरा के ब्लॉक अध्यक्ष

Ballia News : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई मुरली छपरा का चुनाव बुधवार को प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद नंबर एक पर जिला कार्यकारिणी द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसमें राघवेंद्र सिंह को संरक्षक, राजीव कुमार सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष एवं जितेन्द्र यादव को महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। जबकि उपाध्यक्ष संयुक्त रूप से उमेश राय व मंजीत पाण्डेय, संयुक्त मंत्री श्रीकांत मिश्र, संगठन मंत्री धनजी प्रसाद, कोषाध्यक्ष ध्रुव कुमार तथा प्रवक्ता/सोशल मीडिया प्रभा सदानंद सिंह को मनोनीत किया गया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी प्रदान करता है। शिक्षकों की तमाम समस्याएं हैं। हमारा संगठन शिक्षक हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा। संगठन ने सदैव स्वतः संज्ञान लेते हुए शिक्षक समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सदैव शिक्षा व शिक्षक हित के लिए कृत संकल्पित है। शिक्षक नेता अकीलुर्रहमान खान ने कहा कि हमारा संगठन सदैव से एक आम शिक्षक की समस्या को अपनी समस्या समझकर कर कार्य किया है। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हित में राशैम द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण जनपद में शिक्षकों का उसके प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है। इस अवसर पर राजेश सिंह,  धर्मेन्द्र गुप्ता, अनिल सिंह,  विक्की सिंह, डाo संजीव कुमार सिंह, डा. अजीत श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता , शशिकांत, रामजी यादव, दुर्गादत्त सिंह, अमरजीत यादव, अशोक तिवारी, पवन सिंह, अमित कुमार राय, अजय यादव , दशरथ सिंह, सर्वजीत गौतम, दीप नारायण सिंह, वशिष्ठ राम, जयप्रकाश राव आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्रीकांत मिश्र व संचालन ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने किया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: प्रेमिका से शादी की चाहत में पत्नी की हत्या, खाई में धक्का देकर साड़ी से घोंटा गला

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.