Ballia News : मंदिर चोरी के खुलासे पर उठे सवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सुखपुरा थाने का घेराव

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा कस्बा स्थित बुढ़वा शिव मंदिर से हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा किए गए खुलासे से असंतुष्ट ग्रामीणों ने शनिवार को थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस के दावे पर सवाल उठाते हुए चोरी गए चांदी जड़ित शिवलिंग, उस पर चढ़े चांदी के पत्र और मां दुर्गा के आभूषणों की बरामदगी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिना वास्तविक चोरी गए सामान की बरामदगी के इस तरह का “खुलासा” स्वीकार्य नहीं है।

ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर और क्षेत्राधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे कथित बरामदगी से संतुष्ट नहीं हैं और वास्तविक सामान व आरोपियों की गिरफ्तारी चाहते हैं।

यह भी पढ़े - काशी में सजेगा लेखकों–कवियों का महाकुंभ, फेस्ट–काशी साहित्य–कला उत्सव की तैयारियां तेज

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने घटना के 13वें दिन अंतरजनपदीय चोर गुड्डू उर्फ करिया नट, मोहम्मद अंसारी, पतरू नट, कयामुद्दीन और अरविंद राम की गिरफ्तारी का दावा किया था। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की निशानदेही पर सुखपुरा, गड़वार, मनियर, नगरा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों से संबंधित 4,210 रुपये नकद, 241.6 ग्राम का सफेद धातु का बिस्किट, एक जोड़ी पायल, तीन मोटर, दो टुल्लू पंप, दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, दो इन्वर्टर, दो बैटरी, चोरी में प्रयुक्त औजार, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए थे।

हालांकि, खुलासे के अगले ही दिन ग्रामीणों ने गंभीर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि न तो मंदिर से काटा गया शिवलिंग बरामद हुआ, न ही उस पर चढ़ाया गया चांदी का पत्र और मां दुर्गा के आभूषण मिले। केवल सफेद धातु के बिस्किट के आधार पर चोरी का खुलासा करना समझ से परे है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाए कि शिवलिंग के अंश क्यों नहीं बरामद हो पाए और चांदी के पत्र व आभूषण खरीदने वाले सुनारों की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता ब्रजनाथ सिंह, बसंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, व्यापारी मंडल से अप्पू सिंह, रोहित सिंह, गुज्जू सिंह, राकेश सिंह, राकेश राजभर, पुराना उपाध्याय, गुड्डू उपाध्याय, सीताराम चौहान, प्यारेलाल चौहान, विप्लव सिंह, संतोष रौनियार, बबलू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, वॉलीबॉल खिलाड़ी व युवती की दर्दनाक मौत बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, वॉलीबॉल खिलाड़ी व युवती की दर्दनाक मौत
लखनऊ (सरोजनीनगर)। बंथरा क्षेत्र के बनी–मोहान रोड पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार वॉलीबॉल खिलाड़ी और...
सीएम योगी आज 2 लाख परिवारों को देंगे बड़ी सौगात, खातों में भेजेंगे 1-1 लाख रुपये
Magh Mela 2026: मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, ब्रह्म मुहूर्त में लाखों ने लगाई पवित्र डुबकी
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 87 प्रकरणों का निस्तारण, जिलाधिकारी ने बीकेटी तहसील में सुनीं जनता की समस्याएं
Ballia News : माता-पिता की स्मृति में पुत्र ने 400 जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.