Ballia News: खरीद–दरौली घाट पीपा पुल के पास रेत पर लगा भीषण जाम, बना चर्चा का विषय

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद और दरौली घाटों के बीच घाघरा नदी पर बने पीपा पुल के समीप रविवार दोपहर नदी की रेत पर लगा भीषण जाम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। जाम का मुख्य कारण मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर एक राज्य से दूसरे राज्य में श्रद्धालुओं का भारी आवागमन बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मौनी अमावस्या के अवसर पर बिहार प्रांत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से बलिया के गंगा पार बक्सर स्थित रामरेखा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे। स्नान के बाद श्रद्धालु खरीद–दरौली पैंटून ब्रिज के रास्ते सरयू नदी पार कर वापस बिहार में अपने गांवों की ओर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े - बलिया में ईयरफोन लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

इसी दौरान दोपहर में एक वाहन चालक आगे निकलने की होड़ में नदी के बीच उभरी रेत पर वाहन उतार बैठा, जहां वाहन फंस गया। इसके बाद पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी एक-एक कर रेत में फंसते चले गए। देखते ही देखते दर्जनों वाहन मौके पर फंस गए और वहां भीषण जाम की स्थिति बन गई।

जाम के कारण श्रद्धालुओं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह वाहनों को रेत से निकाला गया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ और आवागमन फिर से सुचारू हो सका।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.