Ballia News : कुंए में गिरने से शिक्षक नेता के युवा पुत्र की दर्दनाक मौत

बांसडीह, बलिया : बांसडीह कस्बे के उत्तर टोला में शुक्रवार की दोपहर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केके सिंह के 19 वर्षीय पुत्र गोरख सिंह की घर के सामने बने कुंए में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी खबर लगते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी मौत से मातमी सन्नाटा पसर गया है।

प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नं. 2 के प्रधानाध्यापक कृष्ण कांत सिंह के तीन पुत्र में सबसे छोटे पुत्र गोरख शुक्रवार की दोपहर किसी समय घर के सामने बने कुंए में असंतुलित होकर गिर गए। घटना के समय घर में वृद्ध दादी एव मां मौजूद रही, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। काफी देर बाद गोरख का शव कुंए के पानी में उतराया देख लोग शोर मचाने लगे। हो-हल्ला हुआ तो कुएं के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: हत्या के मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये का अर्थदंड

ग्रामीणों ने आनन फानन में युवक को कुएं से बाहर निकला। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल था। उत्तर टोला स्थित अंत्येष्टि स्थल पर दाह संस्कार किया गया। घर पर पहुंचे चेयरमैन सुनील सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, राजेश पाण्डेय, अजय मिश्र, एहशानुल हक, अजीत सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.