- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : बेटे के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी, रो पड़ा हर दिल
Ballia News : बेटे के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी, रो पड़ा हर दिल

रसड़ा, बलिया। गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिउरी अमहट गांव में सोमवार की सुबह पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से मां-बेटे झुलस गये।
रसड़ा, बलिया। गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिउरी अमहट गांव में सोमवार की सुबह पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से मां-बेटे झुलस गये। परिजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मां को मृत घोषित करने के साथ ही तीन वर्षीय मासूम को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दुर्भाग्यवश दुकान में रखे स्टैन्ड फैन में उतरे करंट की जद मासूम आयुष आ गया। बेटे को बचाने के प्रयास में मां कुसुम भी करंट की चपेट में आ गयी और मां-बेटे वही झुलसकर गिर पड़े। पूजा कर मंदिर से जैसे ही संजय घर पहुंचे, पत्नी और मासूम बेटे को जमीन पर गिरा देख चीखने-चिल्लाने लगे। आस-पास के लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया। वही, मासूम की हालत चिंताजनक देख रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।