- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: स्वर्ण व्यवसायी से लूट का पर्दाफाश, 6 लुटेरे गिरफ्तार
Ballia News: स्वर्ण व्यवसायी से लूट का पर्दाफाश, 6 लुटेरे गिरफ्तार
Ballia News: गड़वार थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक सफेद धातु की चैन, तमंचा, कारतूस, तीन नाजायज चाकू, लूट के 4,000 रुपये और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
रविवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान रतसर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पवन कुमार को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगली बाबा मोड़ से चार अभियुक्त—
राजा अली, अखिलेश सोनी, ऋषभ शर्मा, और भरत पांडेय—को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा आर्यन सोनी उर्फ छोटू और आलोक सोनी उर्फ बिट्टू को झिगुरी चट्टी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2), 61(2) बीएनएस तथा 3/25, 4/25 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल अशोक यादव एवं अमरजीत चौधरी शामिल थे।
