- Hindi News
- भारत
- Jodhpur News: 17 दिन के मासूम की रहस्यमयी मौत, पिता ने लगाई हत्या की आशंका, सामने आया संदिग्ध ‘तांत्...
Jodhpur News: 17 दिन के मासूम की रहस्यमयी मौत, पिता ने लगाई हत्या की आशंका, सामने आया संदिग्ध ‘तांत्रिक क्रिया’ जैसा वीडियो
जोधपुर। पंच बत्ती क्षेत्र की नेहरू कॉलोनी में 17 दिन के शिशु की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला नवजात को गोद में लिए कुछ अजीब उच्चारण करती दिख रही है, जबकि आसपास बैठी अन्य महिलाएं भी वही शब्द दोहराती दिखाई दे रही हैं। दृश्य देखकर ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि वहां किसी प्रकार की तांत्रिक या अंधविश्वासी क्रिया की जा रही थी।
पुनाराम ने यह भी कहा कि आरोपित महिलाएं वीडियो का सहारा लेकर इसे ‘तांत्रिक क्रिया’ बताकर कानून से बचने की कोशिश कर सकती हैं।
परिवार के अन्य सदस्यों— बड़े पिता मोहनराम, दादा राजूराम और रिश्तेदारों — ने भी इसे निर्मम हत्या करार दिया है। वे कहते हैं कि परिवार सदमे में है और उन्हें न्याय चाहिए। उनका आरोप है कि मासूम की मौत किसी ‘बलि’ से जुड़ी हो सकती है या फिर अंधविश्वास का सहारा लेकर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
