बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से भिड़ी, चार युवकों की मौत, एक गंभीर

Road Accident in Ballia : बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर–घेराई मार्ग पर महुआबाग के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों में रामपुर कला के सत्यम राजभर (20), राजा कुमार (18) और हरदतपुर के दिवाकरपुर निवासी विकास उर्फ विशाल राजभर (21), अनीश राजभर (16) शामिल हैं। घायल अभिषेक (18) का वाराणसी में इलाज जारी है।

यह भी पढ़े - फर्नीचर टेंडर घोटाला: बीएसए अतुल कुमार तिवारी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

जानकारी के अनुसार सत्यम, राजा, विकास, अनीश और अभिषेक बोलेरो से दिवाकरपुर से रामपुरकला जा रहे थे। रात करीब दस बजे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी युवकों को सीएचसी बांसडीह ले जाया गया, जहां सत्यम और विशाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिला अस्पताल से राजा, अनीश और अभिषेक को वाराणसी भेजा गया, लेकिन रास्ते में राजा ने दम तोड़ दिया। वहीं अनीश की बुधवार सुबह वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल अभिषेक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.