- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : किशोर की संदिग्ध मौत ने लिया नया मोड़, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज; परिजनों को मिला न्या...
Ballia News : किशोर की संदिग्ध मौत ने लिया नया मोड़, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज; परिजनों को मिला न्याय की उम्मीद का सहारा

बलिया: बिल्थरारोड के वार्ड नंबर-13 जहीरगंज निवासी 15 वर्षीय अल्तमस की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। करीब एक माह बाद, डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद उभांव थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
डीआईजी को सौंपी गई शिकायत में शोएब ने आरोप लगाया कि जहीरगंज निवासी साहब हुसैन कभी उनका ड्राइवर था, जिसे 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता था। एक बार साहब हुसैन ने एडवांस की मांग की, जो पूरा न होने पर उसने धमकी दी कि इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। आरोप है कि इसी रंजिश में साहब हुसैन ने अपने बेटे तौहीद के माध्यम से अल्तमस से दोस्ती कराई और साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया।
6 अप्रैल को तौहीद, अल्तमस को घर से बाहर ले गया और मोहल्ले के तीन अन्य लड़कों के साथ पास की पोखरी में नहाने ले गया। पिता का आरोप है कि उसी दौरान उन तीनों लड़कों ने अल्तमस को गहरे पानी में धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शाम तक जब अल्तमस घर नहीं लौटा तो परिवार और मोहल्ले वालों ने तलाश शुरू की। पोखरी के पास उसका चप्पल मिला। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बीबी सिंह मौके पर पहुंचे और पोखरी में कूदकर अल्तमस का शव बाहर निकाला।
उभांव थानाध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।