Ballia News : अपहृता बरामद, संगीन धाराओं में जेल भेजा गया अपहर्ता

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अपहर्ता को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। 

मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक बांसडीह योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह कां. सर्वेश पाण्डेय, सचिन पाण्डेय व महिला कां.नेहा देवी ने मुखबीर की सूचना पर धारा 363 भादवि के अभियोग में वांछित संदीप राजभर पुत्र सिपाही राजभर (निवासी अकोल्ही, थाना बांसडीह, बलिया) को माल्देपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: पूर्व प्रधान के होली मिलने पर बवाल, भाजपा सेक्टर अध्यक्ष पर फायरिंग, मामला तूल पकड़ा

अभियुक्त के पास से मुकदमा से संबंधित अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया। पुलिस टीम ने अपहृता को उसके घर वालों को सुपुर्द करने के साथ ही पहले से दर्ज मुकदमे में धारा 366, 376 व 5/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त संदीप राजभर पुत्र सिपाही राजभर को चालान न्यायालय कर दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.