UP: ई-केवाईसी न कराने पर इस जिले की 3 लाख राशन यूनिट्स निलंबित

शाहजहांपुर। जिले में ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले राशनकार्ड धारकों पर पूर्ति विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विभाग ने करीब 3 लाख राशन यूनिट्स को निलंबित कर दिया है। फिलहाल इन कार्डधारकों को तीन माह का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी पूरी न कराने पर उनके राशनकार्ड स्थायी रूप से निरस्त कर दिए जाएंगे।

विभाग की अपील रही बेअसर

जिला पूर्ति कार्यालय लंबे समय से प्रचार-प्रसार कर लोगों से ई-केवाईसी कराने की अपील कर रहा था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने इसे नजरअंदाज किया। नतीजा यह हुआ कि कार्ड यूनिट्स का सत्यापन पूरा नहीं हो सका। अब विभाग ने निलंबित यूनिट्स की सूची तहसीलों और कोटेदारों को भेज दी है। कार्रवाई के बाद प्रभावित लोग ई-केवाईसी कराने के लिए कोटेदारों की दुकानों पर पहुंचने लगे हैं, ताकि उन्हें फिर से खाद्यान्न वितरण का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़े - शिक्षा मित्रों ने सीएम से लगाई गुहार, मानदेय वृद्धि समेत कई मांगें रखीं

जिले का हाल

शाहजहांपुर में इस समय करीब 5.75 लाख राशन कार्ड और 21 लाख यूनिट्स दर्ज हैं। इनमें से 85-87 प्रतिशत लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करा ली है, जबकि 13-14 प्रतिशत अब तक लंबित थे। इन्हीं पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

नए कार्डधारकों के लिए सख्ती

खाद्य एवं रसद विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब नए जारी होने वाले राशनकार्ड तभी मान्य होंगे, जब कार्डधारक पहले ई-केवाईसी करा लें। बिना ई-केवाईसी किसी भी नए कार्ड पर खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाएगा।

पात्र-अपात्र की होगी पहचान

डीएसओ चमन शर्मा ने बताया कि निलंबन का मकसद पात्र और अपात्र लाभार्थियों की पहचान करना है और यह सुनिश्चित करना है कि कार्डधारक जीवित हैं या नहीं। सभी कार्डधारकों से अपील है कि जल्द से जल्द नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई-केवाईसी पूरी करें। किसी समस्या पर तहसील या जिला पूर्ति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

एनएसई की गवर्निंग बोर्ड पर अध्यक्ष की नियुक्ति एनएसई की गवर्निंग बोर्ड पर अध्यक्ष की नियुक्ति
दिल्ली , सितंबर 2025: पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर, श्री श्रीनिवास इंजेटी को आज से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एनएसई)...
रामलला की शरण में मॉरीशस सरकार, अयोध्या में पीएम डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने किए दर्शन, सीएम योगी ने किया स्वागत
कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने अंगूर और आलू के लिए नई पीढ़ी का फसल सुरक्षा समाधान 'ज़ोरवेक एंटेक्टा®' लॉन्च किया
Mirzapur News: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, स्टेशन से कुछ दूरी पहले हुआ हादसा
बलिया में तीनों नदियों का जलस्तर घटा, पर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर; 70 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.