- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- UP: ई-केवाईसी न कराने पर इस जिले की 3 लाख राशन यूनिट्स निलंबित
UP: ई-केवाईसी न कराने पर इस जिले की 3 लाख राशन यूनिट्स निलंबित

शाहजहांपुर। जिले में ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले राशनकार्ड धारकों पर पूर्ति विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विभाग ने करीब 3 लाख राशन यूनिट्स को निलंबित कर दिया है। फिलहाल इन कार्डधारकों को तीन माह का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी पूरी न कराने पर उनके राशनकार्ड स्थायी रूप से निरस्त कर दिए जाएंगे।
विभाग की अपील रही बेअसर
जिले का हाल
शाहजहांपुर में इस समय करीब 5.75 लाख राशन कार्ड और 21 लाख यूनिट्स दर्ज हैं। इनमें से 85-87 प्रतिशत लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करा ली है, जबकि 13-14 प्रतिशत अब तक लंबित थे। इन्हीं पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
नए कार्डधारकों के लिए सख्ती
खाद्य एवं रसद विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब नए जारी होने वाले राशनकार्ड तभी मान्य होंगे, जब कार्डधारक पहले ई-केवाईसी करा लें। बिना ई-केवाईसी किसी भी नए कार्ड पर खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाएगा।
पात्र-अपात्र की होगी पहचान
डीएसओ चमन शर्मा ने बताया कि निलंबन का मकसद पात्र और अपात्र लाभार्थियों की पहचान करना है और यह सुनिश्चित करना है कि कार्डधारक जीवित हैं या नहीं। सभी कार्डधारकों से अपील है कि जल्द से जल्द नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई-केवाईसी पूरी करें। किसी समस्या पर तहसील या जिला पूर्ति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।