Kanpur News: पांच मंजिला इमारत में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कानपुर। चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में रविवार को एक पांच मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास की इमारतों को एहतियातन खाली करा लिया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सीढ़ियों की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - रसड़ा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 5 मई को रखी जाएगी विकास कार्यों की आधारशिला

सूत्रों के अनुसार, जिस इमारत में आग लगी, उसमें अवैध रूप से जूते का कारखाना संचालित किया जा रहा था। हालांकि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

आग पर काबू पाने और जनहानि रोकने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.