- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बेटी की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर कार्रवाई, जेठ गिरफ्तार
Ballia News: बेटी की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर कार्रवाई, जेठ गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चितबड़ागांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में वांछित आरोपी रणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार सिंह, निवासी बीबीपुर (थाना चितबड़ागांव) को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने बताया कि 29 अक्टूबर 2025 को जब उन्होंने बेटी के पति अंगद को फोन किया तो उसने बताया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है और पंचनामा व पोस्टमार्टम भी हो चुका है। पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या के लिए मजबूर हुई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, उप निरीक्षक अतुल कुमार तथा हेड कांस्टेबल अरविंद यादव की टीम ने आरोपी रणजीत सिंह को बीबीपुर प्रथम तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय भेज दिया।
