- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी: प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर की हत्या की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
वाराणसी: प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर की हत्या की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से युवती की जान बच गई। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में सामने आया कि सोनभद्र जिले के पन्नुगंज की रहने वाली अंजलि का प्रेम संबंध अपने पड़ोसी मनीष कुशवाहा से था। दोनों पिछले तीन-चार वर्षों से एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन परिवार वालों की रजामंदी न मिलने पर शनिवार को दोनों वाराणसी भागकर आए थे और एक गेस्ट हाउस में ठहरे।
आरोपी मनीष को शक था कि अंजलि का किसी और से भी संबंध है। इसी शक में उसने शनिवार रात उसका गला दबा दिया और मरा समझकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत नहीं कर सका। रविवार सुबह उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
परिजनों ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान को दी, जिन्होंने लंका पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को अस्पताल पहुंचाया और युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी लखनऊ में आत्महत्या का प्रयास कर चुका है और मानसिक अवसाद से गुजर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
