- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा का ऐलान, संसद से सड़क तक जारी रहेगा संघर्ष : सत्येंद्र राय
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा का ऐलान, संसद से सड़क तक जारी रहेगा संघर्ष : सत्येंद्र राय
बलिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र सोहांव में अटेवा पेंशन बचाओ मंच और सोहांव ब्लॉक कार्यकारिणी की ओर से आयोजित "संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम" में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संगठन की रणनीति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने कहा कि अटेवा का मूल उद्देश्य ही पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली है और यह लड़ाई अब निर्णायक दौर में है।
सत्येंद्र राय ने बलिया की धरती से शपथ लेते हुए कहा – "पुरानी पेंशन बहाली तक अटेवा संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करता रहेगा।"
कार्यक्रम में गाजीपुर से आए विशेष अतिथि जिला संयोजक सरफराज खान ने कहा कि एकजुटता ही आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है और जनता का निरंतर सहयोग संगठन को सफलता की ओर ले जाएगा।
अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर पांडेय ने संगठन के उद्देश्य, उपलब्धियों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही 25 नवंबर की रैली में शामिल होने की अपील की।
कार्यक्रम में मलय पांडेय, संजीव कुमार सिंह, अकबर, राकेश सिंह, आशुतोष तिवारी, गीता उपाध्याय, मीरा देवी, वर्तिका सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माया राय ने की, संचालन विनय राय ने किया और आभार ज्ञापन बृज भूषण कुमार गौतम ने व्यक्त किया।
