- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा
Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा

बैरिया, बलिया: गोरखपुर जाते समय सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हुई पत्नी की तलाश में सरोज कुमार श्रीवास्तव (निवासी कुंवर टोली, बैरिया) पिछले छह महीने से दर-दर भटक रहे हैं। स्थानीय पुलिस और जीआरपी से कई बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई मदद नहीं मिली है। पत्नी के लापता होने से सरोज का परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
पत्नी के अचानक गायब होने से परेशान सरोज ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर उन्होंने बैरिया थाने और जीआरपी बलिया को सूचना दी, लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी सबिता देवी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।
सरोज की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह न तो समाचार पत्र में विज्ञापन छपवा सकते हैं और न ही पोस्टर लगाकर पत्नी की तलाश कर सकते हैं। बच्चों की देखभाल के लिए उन्होंने उन्हें अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया है।
अब हताश और निराश सरोज ने पुलिस अधीक्षक और जीआरपी से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी की बरामदगी के लिए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए।