Ballia News : बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर सख्त हुए डीएम, BEO को सौंपी जिम्मेदारी

बलिया: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिले में बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को स्पष्ट निर्देश देते हुए ऐसे अवैध स्कूलों को तत्काल बंद कराने और आर्थिक दंड लगाने का आदेश दिया है।

डीएम ने बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009, शिक्षा निदेशक (बेसिक) के निर्देशों, IGRS पोर्टल, जनसुनवाई और समाचार पत्रों में प्रकाशित सूचनाओं का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी भी शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के कोई विद्यालय संचालित पाया गया, तो संबंधित BEO को पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।

यह भी पढ़े - नागपंचमी पर अखाड़े में बेटियों का दमखम: वाराणसी में महिला पहलवानों ने दिखाया हुनर, कशिश यादव बोलीं- लड़कियां किसी से कम नहीं

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिनियम की धारा 18 के तहत, बिना मान्यता के स्कूल संचालन करने पर एक लाख रुपये तक जुर्माना और नियमों का लगातार उल्लंघन करने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

उन्होंने यह भी साफ किया कि उत्तर प्रदेश निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के तहत राज्य सरकार इस व्यवस्था को लागू कर चुकी है। इसके तहत बिना मान्यता कोई भी विद्यालय स्थापित या संचालित नहीं किया जा सकता, और ऐसा करने वालों पर विधिसम्मत दंड भी लगाया जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित अवैध स्कूलों की पहचान कर तत्काल बंद कराएं और आर्थिक दंड की वसूली सुनिश्चित करें। साथ ही कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट डीएम, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समय पर उपलब्ध कराएं।

यह आदेश जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और नियमों का पालन कराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
बलिया। फेफना थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास...
श्रावस्ती : फर्जी दस्तावेज़ से नौकरी पाने वाले आधा दर्जन बेसिक शिक्षक बर्खास्त, मुकदमा दर्ज कराने के आदेश
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.