Ballia News : कम्पोजिट स्कूल में फेयरवेल सेरेमनी, अनुभव साझा करते हुए छलक पड़े आंसू

बलिया : शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट स्कूल वैना में गुरुवार को सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया, इसके बाद उन्होंने NMMS परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

भावुक विदाई, यादगार बना समारोह

कक्षा 8 के विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई, जहां बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और ईमानदारी एवं परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़े - Ballia News : पत्नी की गला रेतकर हत्या के बाद कुएं में कूदा सनकी पति, पुलिस ने बचाया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई शोभा

समारोह में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और कविता पाठ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे माहौल भावनात्मक और आनंदमय हो गया। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की।

स्मृति चिह्न और पुरस्कार प्रदान किए गए

विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और पुरस्कार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अंजना श्रीवास्तव के साथ धीरेन्द्र राय, श्याम नारायण तिवारी गुड्डू, संध्या सिंह, ममता सिन्हा, सर्वत अफ़रोज़, अरमान अली, कुमार प्रशांत, प्रीतम गुप्ता, शोभा सिंह, ममता मिश्रा और सूर्यकांत पांडेय उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.