Ballia News: बलिया में डंपर पलटने से चालक की मौत

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौकी के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में डंपर चालक की जान चली गई। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए बालू उतारते समय डंपर असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक धर्मवीर यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वह बिहार के आरा जिले के जमुआ गांव का निवासी था।

जानकारी के मुताबिक, मांझी की ओर से आ रहा एक ट्रक चांद दियर चौकी के पास खराब हो गया था, जिसके चलते बालू उतारने के लिए डंपर मंगवाया गया था। इसी दौरान अनलोडिंग करते समय डंपर असंतुलित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़े - Gonda News: सहायता प्राप्त स्कूलों में फर्जी भर्ती का खुलासा, दो लिपिकों को ईओडब्ल्यू ने किया तलब

स्थानीय लोगों ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और चांद दियर चौकी प्रभारी परमात्मा मिश्र मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.