Ballia News: बलिया में महिला से छेड़खानी, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रही महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, वह रविवार सुबह खेत में सिंचाई का काम पूरा करने के बाद पाइप समेट रही थी। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और उसे अकेला पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। महिला के शोर मचाने पर पास में मौजूद उसके परिवार का एक सदस्य मौके पर पहुंच गया, जिसे देखकर आरोपी फरार हो गया।

यह भी पढ़े - यूपी में ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की निर्मम हत्या, एक माह पहले भागकर की थी शादी

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। उभांव थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.