Ballia News : बसपा विधायक उमाशंकर सिंह बने सहारा, शोकग्रस्त परिवार को दी आर्थिक मदद

बलिया। रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के गौरा गांव में 7 अगस्त को हुई दर्दनाक घटना में पांच वर्षीय सत्यम की पुलिया में डूबकर मौत हो गई थी। इस घटना से गमगीन परिवार से मिलने बुधवार को विधायक उमाशंकर सिंह पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी ओर से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।

विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने मृतक के छोटे भाई की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने का वादा किया। साथ ही मुख्यमंत्री से भी संपर्क कर परिवार को अतिरिक्त मदद दिलाने की मांग की है, ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की आर्थिक दिक्कत न हो। विधायक की इस नेक पहल की क्षेत्रवासियों ने सराहना की।

यह भी पढ़े - UP News : घाघरा नदी की कटान से हाहाकार, सरकारी स्कूल नदी में समाया – सैकड़ों बच्चे प्रभावित

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.