- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान की हुई शुरुआत, रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह...
बलिया में 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान की हुई शुरुआत, रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह

बलिया : जिला चिकित्सालय में बुधवार को प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान पखवाड़े का शुभारंभ किया। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर केक काटकर रक्तदान शिविर की शुरुआत भी की गई।
स्वास्थ्य स्टॉल और योजनाओं का प्रदर्शन
कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री ने जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कर वहां से दवाएं भी प्राप्त कीं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। मेले में टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया जांच, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण केंद्र, प्रसव पूर्व देखभाल, कैंसर जांच, आयुर्वेद-होम्योपैथी स्टॉल, महिलाओं के स्टार्टअप योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस पर राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर प्रधानमंत्री मित्र टेक्सटाइल पार्क की नींव रखकर एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने बताया कि जब नारी स्वस्थ और सशक्त होगी तभी परिवार और राष्ट्र मजबूत बनेगा। महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, मातृत्व देखभाल और आत्मनिर्भरता के लिए मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।
प्रधानमंत्री की 11 वर्षों की सेवा यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। भारत आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर भारत की रणनीतिक जीत का जिक्र करते हुए कहा कि यह नए भारत के आत्मविश्वास की पहचान है।
उत्तर प्रदेश विकास का इंजन
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज 70% से अधिक मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे हैं, जिससे प्रदेश देश का विकास इंजन बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज देश के सबसे सशक्त राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि 140 करोड़ नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करें तो भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन सकता है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, एसीएमओ पद्मावती गौतम, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. दीपक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।