बलिया : किसानों के लिए वरदान साबित होगा हरा सोना, सरकार देगी सब्सिडी

बैरिया, बलिया न्यूज : हरा सोना कहा जाने वाला बांस अब किसानों के जीवन में हरियाली लाने जा रहा है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं और किसानों को बांस उगाने पर 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

बैरिया, बलिया न्यूज : हरा सोना कहा जाने वाला बांस अब किसानों के जीवन में हरियाली लाने जा रहा है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं और किसानों को बांस उगाने पर 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. वहीं छोटे किसानों को एक पौधे पर 120 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। किसानों को वन विभाग द्वारा बांस के पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे.

बांस उद्योग को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने बांस खेती योजना को हरी झंडी दे दी है. इसमें हजारों बांस लगाए जाएंगे। सरकार ने पिछले साल वन विभाग को लक्ष्य दिया है। इस साल अब तक टारगेट नहीं आया है। यह जल्द ही आने वाला है। वन विभाग सरकारी जमीनों पर बांस भी लगाएगा। शेष चार हेक्टेयर के लिए किसानों को पौधे दिए जाएंगे। राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बांस की खेती से बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़े - Ballia News : करंट लगने से ई-रिक्शा चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इससे रोजगार के लिए गांवों से शहरों की ओर पलायन भी रुकेगा। गांव में बंजर जमीन पर हरा सोना उगाकर किसान अपना भविष्य संवार सकेंगे। अन्य संबंधित सामग्री के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर किसानों को 50 प्रतिशत (पचास हजार रुपये) की सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी तीन साल में तीन किस्तों में दी जाएगी।

प्रथम वर्ष में 60 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में 30 प्रतिशत तथा तृतीय वर्ष में 20 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। वहीं, छोटे किसानों को बांस उगाने के लिए एक पौधे पर 120 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। योजना के तहत क्षेत्र में शुरू की जा रही बांस की खेती को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। क्षेत्र के किसानों की सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने नंबर जारी कर नाम-पता और उपलब्ध जमीन की जानकारी मांगी है, ताकि प्राप्त सूचना के आधार पर बांस की खेती की जा सके।

किसानों को बांस की खेती के लिए जागरूक किया जाएगा

वन पदाधिकारी बैरिया राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों को बांस की खेती के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जायेगी. इस योजना के तहत किसानों को मुफ्त में पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही किसानों को सब्सिडी भी दी जाएगी। एक हेक्टेयर पर 27 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि से संपर्क कर किसानों को जागरूक कर इसे बढ़ावा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.