- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : दो बाइकों की भिड़ंत में पूर्व विधायक के पुत्र की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
बलिया : दो बाइकों की भिड़ंत में पूर्व विधायक के पुत्र की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरासाटर गांव के भुआरी मोड़ के पास मंगलवार को बाइकों की टक्कर में पूर्व विधायक के पुत्र की मौत हो गयी। वहीं, एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। खबर मिलने के बाद पहुंचे परिजन इसरार को वाराणसी लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी। हेलमेट पहने रितिक को हल्की चोंटे आयी, लिहाजा चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दिया। ग्रामीणों की मानें तो मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। उनके बेटे की शादी नौ दिनों बाद ही होने वाली थी। वह गांव पर ही खेती कराते थे। उनके दो पुत्र और दो पुत्री है।
