बलिया : पुण्यतिथि पर याद किये गये सेनानी, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे पं. राम लक्षण तिवारी

बलिया : जापलिनगंज स्थित अध्यापक भवन पर जनपद के स्वतंत्रता सेनानी, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष पं. राम लक्षण तिवारी की पुण्यतिथि मनाई गई। हवन पूजन के साथ ही उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर सेनानी राम विचार पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर जनार्दन राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला मंत्री डाक्टर राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, संगठन मंत्री सुशील चौबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन पण्डित श्रीराम तिवारी, आनन्द प्रकाश तिवारी व डाक्टर अश्विनी तिवारी द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़े - UP News: अब महीन सुराख से होगा सिर और रीढ़ की बीमारियों का इलाज, KGMU में बनेगा हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.