- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बलिया डीएम सख्त, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर एफआईआर के निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बलिया डीएम सख्त, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर एफआईआर के निर्देश
Ballia। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत नोटिस की सुनवाई और प्रशिक्षण को लेकर जिलाधिकारी Mangla Prasad Singh ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण बैठक में डीएम ने निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सातों विधानसभा क्षेत्रों का टाइम-टेबल अधिकारियों को भली-भांति ज्ञात होना चाहिए। दावा और आपत्तियों की संख्या, प्रारूप-6, 7 और 8 से प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्रतिदिन बूथवार संकलित कर शाम 7 बजे तक अपडेट की जाए।
उन्होंने जानकारी दी कि 6 जनवरी को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन होगा। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए प्रारूप-6, दावा/आपत्ति के लिए प्रारूप-7 और संशोधन के लिए प्रारूप-8 भरा जाएगा। दावा और आपत्तियां 6 जनवरी से 6 फरवरी तक ली जाएंगी, जबकि 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस जारी करने और निर्णय लेने की प्रक्रिया चलेगी। 11 जनवरी को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा जारी नोटिसों की तामिला की कड़ी समीक्षा के निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर तामिला सुनिश्चित की जाए और 10 जनवरी तक सभी नोटिसों की तामिला हर हाल में पूरी होनी चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही तामिला रिपोर्ट विस्तार से लिखवाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अलावा डीएम ने एईआरओ को अपने-अपने मतदाता केंद्रों पर जाकर बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट वितरण के समय ग्रुप फोटो लेने और उसे शाम 3 बजे तक सभी ईआरओ को भेजने के निर्देश दिए। हर बूथ पर राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए की सूची ईआरओ को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
अंत में डीएम ने अधिकारियों से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण बैठक में एडीएम अनिल कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
